हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की ब्लॉकवार विशेष मॉनिटरिंग की जाये: डीएम
हरबर्टपुर और कटापत्थर में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
हर स्कूूल में एनसीसी के लिए प्रयास करें
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक स्कूलों में एनसीसी हो इसके लिए प्रयास किए जाए। साथ ही स्कूलों में लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस एवं करियर काउंसलिंग, रोजगारपरक प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं की जाए ताकि 10वीं एवं 12वीं की छात्राएं छुट्टियों में स्वरोजगार परक कार्य करते हुए आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। उनमें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कहीं से बाल विवाह की शिकायतें मिलती है तो उन पर त्वरित करवाई की जाए।
बाल विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि इस वर्ष बाल विवाह की 05 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विवाह रोके गए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी जाए, ताकि बचपन्न से बच्चे अपने अच्छे बुरे के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने स्कूलों में साफ सफाई एवं सेल्फ डिफेंस है हेतु प्रशिक्षण एवं काउंसलिंग आयोजित करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी,जिला विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंजलि रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित स्वयं सहायता समूह के सदस्य तथा बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
कटापत्थर में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने हरबर्टपुर बस अड्डा एवं कटापत्थर में निरीक्षण करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कटापत्थर में बनाए गए पंजीकरण काउंटर में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों से संवाद किया तथा उनके हाल-चाल जाने। शासन प्रशासन द्वारा व्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा हेतु पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, जिसका परिपालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों हेतु समुचित मूलभूत व्यवस्थाएं बनाए रखें। इस दौरान उन्होंने कटा पत्थर विकासनगर यात्रियों से बात की तथा उनका हाल-चाल जाना, उन्होंने यात्रियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी। डीएम ने यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के लिए कटापत्थर व हरबर्टपुर में सभी मूलभूत सुविधाएं बनाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद भारी संख्या में यात्री पंहुच रहे हैं। व्यवस्थित यात्रा हेतु प्रशासन द्वारा यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को विकासनगर से निर्धारित संख्या भेजे जा रहे हैं। कटापत्थर से यमुनोत्री के लिए जांच के उपरांत यात्री वाहन रवाना किए जा रहें हैं। कटापत्थर में भी यात्रियों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था है। मोबाइल शौचालय, पीने के पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भाष्कर लाल शाह, कोतवाल राजेश शाह सहित प्रशासन के अधिकारी व पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।