होमउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

दोनों मासूम बच्चों ने शहीद पिता का किया अंतिम संस्कार 

पृथ्वी सिंह को दिया गार्ड ऑफ होनर

8 दिसंबर को तमिलनाडू के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्राण खोने वाले ताजनगरी आगरा के निवासी इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को आज अंतिम विदाई दी गई। आज दोपहर करीब 2:30 बजे ताजगंज मोक्षधाम पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही अंतिम संस्कार स्थल पर एयरफोर्स की टुकड़ी भी मौजूद थी। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के अंतिम संस्कार पहले उन्हें दाहकर्म स्थल पर एयरफोर्स नें उन्हें गार्ड ऑफ होनर से अंतिम सम्मान दिया। शहीद पृथ्वी सिंह को उनके 8 वर्ष के बेटे व 12 वर्ष कि बेटी ने उनकी चिता को अग्नि दी। विंग कमांडर कि अंतिम वदाई में पूरी ताजनगरी में शोक की लहर उमड़ी पड़ी थी। सरन नगर स्थित शहीद के आवास से एमजी रोड होते हुए निकली उनकी अंतिम यात्रा में शहीद के परिजानों सहित हजारों लोग व सैन्य बल शामिल शामिल हुए। अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम, पृथ्वी सिंह अमर रहे कि गूंज सुनाई दे रही थी। यह भी पढे़ं- शीतकालीन सत्र की अवधि एक दिन और बढ़ायी गयी, 11 तक रहेगा

सुबह पहुंचा था शहीद विंग कमांडर का पार्थिव शरीर

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा। डीएनए जांच के चलते शहीद का शरीर तीन दिन बाद आगरा लाया गया। यहां केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, एयर कमांडिंग ऑफिसर एओआईसी एसके वर्मा व पैरा कमांडो और स्पेशल फोर्सेज के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान तमाम पुलिस प्रशासन सेना के अधिकारी मौजूद थे। अंजली सजवाण   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button