विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु होने जा रहा है सत्र की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि, बीते दिन हेलीकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर सबसे पहले सदन में सीडीएस को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी साथ ही जनरल बिपिन रावत के निधन से शीतकालीन सत्र की अवधि एक दिन और बढ़ाने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें- सीडीएस रावत का अंतिम संस्कार कल दिल्ली कैंट में होगा
अब शीतकालीन सत्र 9 से 11 दिसंबर तक चलाया जाएगा, वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों द्वारा प्रहार के लिए अपने- अपने तीर तैयार किए जा रहे है, आने वाले दिनों में दोनों पार्टियों द्वारा हंगामे के आसार नजर आ रहे है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के पश्चात पत्रकारों से वार्तालाप की, जिसमें प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सत्र के पहले दिन सदन में उपस्थित सभी मंत्रिगणों द्वारा जनरल बिपिन रावत के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी, और कहा कि सीडीएस जनरल का निधन न केवल उत्तराखंड की बल्कि पूरे देश की बहुत बड़ी हानि है। देश का हर एक नागरिक बिपिन की मौत की खबर से दुखी है, सत्र के पहले दिन जनरल को सदन में याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
सिमरन बिंजोला