BPSC ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, देखिए..
आयोग द्वारा रविवार, 10 दिसंबर को सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा की गई
विभिन्न कक्षाओं के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी
रोल नंबर कैंडिडेट्स बीपीएससी की वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर देखें
अध्यक्ष ने कहा कि टीआरई 1.0 के लिए 4797 वेकेंसी प्राप्त हुई थी
इनमें से 2024 पद खाली रह गए हैं
पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के फेज 1 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार राज्य सरकार के विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की पहले चरण में भर्ती की परीक्षा के लिए पूरक परीक्षाफल की घोषणा बिहार लोक सेवा आयोग ने की है। आयोग द्वारा रविवार, 10 दिसंबर को बीपीएससी टीआरई 1.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 की घोषणा की गई और विभिन्न कक्षाओं के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि टीआरई 1.0 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट आयोग की ओर वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई भी दी है.
2773 अभ्यर्थी हुए सफल: बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोग को 4797 रिक्ति पदों की जानकारी दी गई थी. इसको देखते हुए आयोग ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया है. 2773 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और 2024 सीटें खाली रह गई है. अतुल प्रसाद ने कहा है कि अनुपब्धता के कारण कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी विषय के लिए 926 सीट, विज्ञान विषय के लिए 681 सीट, 11-12 कक्षा के लिए 223 सीट और अन्य 194 यानी कुल 2024 सीटें खाली रह गई. शेष 2773 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. तीनों श्रेणी (प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक) में 2773 पद पर रिजल्ट दिए गए हैं.
आयोग ने जारी किया 4797 सप्लीमेंट्री रिजल्ट: गौरतलब हो कि शिक्षक अभ्यर्थी पिछले 1 महीने से लगातार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने कई बार आयोग के गेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की बात कही थी. अभ्यर्थी लगभग 20000 सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. वहीं आयोग ने 4797 सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की बात कही थी और जारी सिर्फ 2773 का किया गया है.
कितने अभ्यर्थी हुए सफल: प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विभिन्न विषयों में क्लास 1 टू 5, जनरल सब्जेक्ट में 467, क्लास 1 टू 5, उर्दू सब्जेक्ट में 21, क्लास 9 से 10, हिंदी सब्जेक्ट में 104, क्लास 9 से 10, इंग्लिश सब्जेक्ट में 353, क्लास 9 से 10, उर्दू सब्जेक्ट में 22, क्लास 9 से 10, संस्कृत सब्जेक्ट में 108, क्लास 9 से 10, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में 708, क्लास 9 से 10, साइंस सब्जेक्ट में 660 और क्लास 9 से 10, सोशल साइंस सब्जेक्ट में 291 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
क्लास 11 से 12 के लिए इतने अभ्यर्थीसफल: क्लास 11 से 12, इंग्लिश में 11, मैथमेटिक्स में 2, जूलॉजी में 5, बिजनेस स्टडीज में 2 और कंप्यूटर साइंस में 19 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बता दें कि बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 1 लाख 22 हजार 286 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जा रही है. इसमें पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत 916 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इसी में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के 1401 पदों को भी समाहित किया गया था.