Breaking : सपा निकालेगी बदलाव रैली
सिर्फ कोरी घोषणाएं करने में लगी भाजपा की डबल इंजन सरकार
रिर्पोटर,गौरव गुप्ता,पन्तनगर/लालकुआं : उत्तराखड़ समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नवनियूक्त प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव ने कहा कि आगमी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तराखड़ की दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।
ब्रेकिंग : पेंशनरों के लिए अच्छी खबर! शासन ने जारी किया जीओ
उन्होने कहा कि उत्तराखड़ की जनता वर्तमान की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते पूरी तरह से त्रस्त है . उन्होने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी का भले ही जनाधार न हो लेकिन अगर जनता ने मौका दिया तो राज्य आंदोलन के सपनों को साकार किया जाएगा तथा सपा प्रदेश में छात्र, शिक्षा, रोजगार, पलायन के साथ साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में धरातल पर कार्य करेगी।
ब्रेकिंग : CM धामी ने BJP नेताओं को दी बड़ी सौगात
बताते चले कि यहां पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला चौराहे स्थित एक निजी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है तथा छात्र अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं उन्होने कहा कि प्रदेश में भाजपा की नाकामी केचलते बेरोजगारी महंगाई,
भ्रष्टाचार,शिक्षा,स्वास्थ्य तथा पलायन की समस्या हल नही हो पाई है समाजवादी पार्टी इन्ही मुद्दों को लेकर प्रदेश की हर विधानसभा में घर घर जनता के बीच जाएगी।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आगमी लोकसभा चुनाव में उत्तराखड़ की दो सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।जिसमें एक एक हल्द्वानी तो दूसरी हरिद्वार है ।
उन्होने कहा कि बीते सात साल से प्रदेश में सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप कोई भी कार्य नही किया आज प्रदेश की जनता विकास को तरस रही है तथा डंबल इंजन की भाजपा सरकार सिर्फ कोरी घोषणाऐं करने में लगी हुई है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में सपा संगठन को मजबूत करने के लिए उनके नेतृत्व में प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता जोड़ो अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत पंतनगर से की जाएगी।