ब्रेकिंग : UP मे 2 IPS अफसरों के ट्रांसफर
लखनऊ से संवाददाता सलमान शेख
ब्रेकिंग : UP मे 2 IPS अफसरों के ट्रांसफर
SP रेलवे लखनऊ पूजा यादव हटाई गयी
IPS पूजा यादव को DGP मुख्यालय सम्बद्ध किया गया
देव रंजन वर्मा बने SP रेलवे लखनऊ
आपको बता दें कि यूपी में दो आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईपीएस पूजा यादव को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से संबद्घ किया गया है। अभी तक वह पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर तैनात थीं।
इसी तरह आईपीएस देव रंजन वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे नियुक्त किया गया है।
वह अभी तक पुलिस अधीक्षक एसएसआईटी लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।