नमाज पढ़ रहे लोगों पर चढ़ी कार
बिहार के सुपौल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने की खबर आई है जहां ईद के मौके पर एक कार चालक ने आज कई लोगों को कुचल दिया। जिस जगह लोग नमाज अदा कर रहे थे उसी के बगल में एक कार खड़ी थी। सात आना में नमाज अदा कर जैसे ही लोग उठे तभी एक कार पीछे की ओर से आई और कई लोगों को चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें :- क्रेन के लिए सहायता पैकेज की घोषणा करेगा ब्रिटेन
जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक बच्ची समेत पांच लोग चपेट में आ गए। कहा जा रहा है कि कार चालक ने गलति से कार का रिर्वस गेयर लग गया उस वजह से कार तेजी से पीछे आई ओर उसने कई लोगों को चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को बीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। गलती से कार चढ़ी या किसी मकसद के तहत इतकी जाँच की जाएगी।
प्रिया चाँदना