डोईवाला : भारतीय जनता पार्टी ने ऋषिकेश रोड पर लोकसभा चुनाव कार्यालय खोला गया विधायक व डोईवाला विधानसभा चुनाव संयोजक बृजभूषण गैरोला और हरिद्वार लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान ने विधिवत पूजा अर्चना और हवन यज्ञ कर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया!
विधायक बृजभूषण गैरोला और हरिद्वार लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान कहां कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को 5 लाख से ज्यादा मतों से जीत कर विजय बनाना है उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया है !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में जिस प्रकार से हरिद्वार सहित पूरे देश में विकास कार्य हुए हैं वह अपने आप में एक मिसाल है इस बार हरिद्वार लोकसभा चुनाव में एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा! उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहेगा और भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटे जीतकर केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाएगी!
डोईवाला विधान सभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी और जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव मे पार्टी प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजय दिलाई है, चुनाव में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत,लगन और विश्वास के साथ कार्य करते है यह जोश हमें यूं ही बरकरार रखना है और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करवानी है! इस मौके पर डोईवाला विधानसभा चुनाव सहसंयोजक दीवान सिंह रावत,ऋषिकेश विधानसभा चुनाव प्रभारी करन बोहरा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, लोक सभा चुनाव एवं मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी जिला मंत्री विनय कंडवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा,पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, पूर्व राज्य मंत्री अरुण सूद पूर्व राज्य मंत्री राजपाल रावत,विनय जिंदल विक्रम नेगी, लच्छीराम लोधी,वीरेंद्र जिंदल,दिनेश वर्मा, सम्पूर्णानन्द थपलियाल, रतन सिंह मकलोगा,संजय चौहान, अरुण शर्मा, प्रशांत खरोला,प्रताप बस्सी, मंजू नेगी,रीना चौहान,वर्सा वर्मा,विशाल छेत्री मनमोहन नौटियाल, रविंद्र बेलवाल, नीतिन कोठारी, अवतार सिंह, आदेश पंवार, सुन्दर लोधी, परमिंदर सिंह, रोहित छेत्री आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे