देहरादून : सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है.इसमे देहरादून रीजन से रुद्रपुर के गरिम्य जोशी ने 10वीं में रीजन टॉप किया है और 498 अंक मिले है उनकी इस उपलब्धि से परिजन समेत पूरे स्कूल ने उन्हें बधाई और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने पूरे रीजन में टॉप करके एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है।
माता-पिता दोनों हैं शिक्षक
गरिम्य जोशी रुद्रपुर शहर के सिंह कालोनी निवासी हैं और गरिम्य रुद्रपुर के एमिनीटी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। वे भविष्य में माध्यमिक शिक्षा लेने के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं। उनके पिता ललित मोहन जोशी संजयनगर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक एवं मां ज्योति जोशी जनता इंटर कालेज में गणित की शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि दशवीं में आते ही उन्होंने शुरू से ही रोज एक से दो घंटे पढ़ाई करना शुरू किया जिसका परिणाम उन्हें आज मिला है।