पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 86 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोह सिंह बस्सी पठानां से टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने यहां से गुरप्रीत सिंह जीपी को चुनाव मैदान में उतार दिया है इस पर चन्नी के भाई ने बगावती तेवर अपनाए हैं डॉ. मनोहर सिंह ने अब निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है मनोहर सिंह ने पिछले महीने बस्सी पठानां सीट से चुनाव लड़ने के लिए एसएमओ के पद से इस्तीफा दे दिया था ।
मनोहर सिंह ने कहा कि मैं बस्सी पठाना सीट से कंटेंडर था लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दी तो मैं अब निर्दलीय के रुप मे चुनाव लड़ुंगा मैने 2007 में भी ऐसा ही किया था और जीता था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर पहुंची 21 प्रतिशत के पार
एसएमओ के पद से इस्तीफा देने के बाद डॉ. मनोहर ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी वह फील्ड में सक्रिय भी हो गए थे हालांकि उन्होंने बातचीत नें कहा था कि सीएम का छोटा भाई होने के कारण पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी लेकिन पार्टी सर्वे भी करवा रही है सर्वे में अगर पार्टी को लगेगा तो उन्हें टिकट मिल जाएगा इस बार पार्टी ने अपने ज्यादा विधायक के टिकट काटे हैं।
आरती राणा