उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज नए साल पर विभिन्न वर्गों के लिए तोहफों की बरसात की है जिसमें से सरकारी अस्पतालों में आज से 10 प्रतिशत मंहगे होने जा रहे इलाज को कम कर दिया गया है कैबिनेट ने सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली सेवाओं पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी वाले आदेश पर रोक लगा दी है अब लोगों को सरकारी अस्पतालों में ओपीजी की पर्ची, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, इसीजी, खून की जांच कराने पर लोगों को पैसे नहीं देने होंगे।
प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों पर निर्णय हुआ। सात प्रस्तावों पर कैबिनेट ने फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है।
यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़, तोड़े दोनों हाथ
कैबिनेट ने समाज कल्याण की पेंशन योजना के पात्र बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन 1200 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 1400 रुपये कर दी है इससे राज्य में 466708 वृद्धावस्था और 181238 विधवा पेंशनर लाभान्वित होंगे साथ ही वृद्ध पति और पत्नी दोनों ही पेंशन के पात्र होंगे अभी तक बुजुर्ग पति या पत्नी में से एक को ही पेंशन दी जा रही है।