लखनऊ प्रवास पर आए पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात करने के लिए उनके सरकारी आवास पर पहुंचे, और वहां शिष्टाचार भेंट के अलावा दोनो के बीच 21 वर्ष से चल रही लम्बित संपत्ति को लेकर भी बातचीत हुई, उसके बाद दोनो राज्यों के अधिकारियों ने दोनों जगहों के मुख्यमंत्री के सामने इस सारे विवाद को निपटाया, सीएम धामी लखनऊ के दो दिन दौरे पर आज उत्तराखंड महोत्सव का भी समापन करेंगे।
यह भी पढ़ें-देश में धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा 552वां गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव
जो 21 वर्ष से यूपी व उत्तराखंड के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, उसका अंत में निस्तारण हो गया, व इस मामले का दोनों जगहों के सीएम धामी व सीएम योगी ने बैठक करके इन मामलों का हल निकाल लिया गया है। सूत्रों के अनुसार 15 दिन में दोनों राज्यों के अधिकारी बैठक करेंगे और सर्वे होगा व समझौते के मुताबिक बंटवारा भी होगा। इसके साथ ही दोनों राज्यों की सरकारें न्यायालयों में चल रहा विवाद भी वापस ले लेंगी।
शिवानी चौधरी