तकनीकीराष्ट्रीयहोम

भारत में सबसे ज्यादा यूज करे जाते है यह पासवर्ड

हम सभी अपने अकाउंट के निजी डेटा सुरक्षित करने के लिए पासर्वड इस्तमाल करते है। कई यूजर्स अपने अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग करते हैं और ये पासवर्ड कमजोर होते हैं। हालांकि अकाउंट के लिए पासवर्ड का मजबूत होना बहुत जरूरी है। कमजोर पासवर्ड होने पर इन्हें आसानी से क्रैक किया जा सकता है। आइए जानते हैं की Nordpass की एक रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक कौनसे पासवर्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड 12345, 123456, 123456789, 12345678, india123, 1234567890, 1234567, qwerty, abc123, iloveyou और xxx है। यह भी पढ़ें-योगनगरी मे प्रदुषण के चलते पर्यटको की संख्या बेहद कम हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि india123 को छोड़कर इन सभी पावसर्ड को एक मिनट में क्रैक किया जा सकता है। india123 को हैक करने में 17 मिनट का समय लगता है। विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कमजोर पासवर्ड के उपयोग से निजी डेटा लीक होने और बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा बना रहता है। अजिता अग्निहोत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button