dehradun news : देश के लौह पुरुष और भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएम धामी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, अदम्य साहस और संगठन कौशल से देश की 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया है। उनका जीवन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज का “राष्ट्रीय एकता दिवस” सरदार पटेल की उस अद्भुत सोच और कर्मठता को स्मरण करने का दिन है, जिसने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूत बनाया।
राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सरदार पटेल के आदर्शों से लें प्रेरणा
सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लें। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्कूली छात्र भी उपस्थित रहे। राज्यभर में विभिन्न स्थलों पर “रन फॉर यूनिटी” और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई।
सिमरन बिंजोला
