CM Dhami went on morning walk, inquired about the condition of the employe
भराड़ीसैंण: विधानसभा के आस पास के इलाकों में काम कर रहें कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों से जाना हाल चाल पूछी समस्या
आपको बता दें लगातार सीएम धामी पहाड़ी जिलों के दौरे पर रहते हैं तो आस पास के इलाकों में सुबह सुबह जाकर जनता से संवाद जरूर करते हैं आज भी विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम भराड़ी सैण में ही हुआ तो हर बार की तरह बिना ताम झाम के सीएम धामी सुबह सुबह निकले तो रास्ते में जो भी मिला सीएम उसका हालचाल पूछते दिखाई दिए
सीएम धामी ने सबसे पूछा कोई परेशानी तो नहीं हैं वही कुछ ने अपनी समस्या बताई और कुछ ने हालचाल लेकिन सीएम के इस तरह की कोशिश ने काफ़ी हद तक ये साफ कर दिया हैं कि पहाड़ का सीएम ठेठ पहाड़ी ही हैं