उत्तरप्रदेशसामाजिक
मुख्यमंत्री योगी ने धान खरीद केंद्रों पर पारदर्शिता से धान खरीद करने के दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद केंद्रों पर पूरी तत्परता एवं पारदर्शिता से धान खरीद करने के निर्देश दिए है।और कहा कि सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। धान खरीद में कोताही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के तहत 18 जनवरी तक 8 लाख 98 हजार 666 किसानों से 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है।
जबकि गत वर्ष 8 लाख 24 हजार 720 किसानों से 52 लाख 51 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3 लाख 58 हजार मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद की गई है।
साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को 9697.63 करोड़ रुपये का धान मूल्य भुगतान किया जा चुका है।