वाराणसी दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेगें स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वाराणसी पहुंचेंगे। और शुक्रवार सुबह वह काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीपुराधिपति का दर्शन पूजन करेगें। 11 बजे पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। साथ में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता गाजीपुर के आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर शहर के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन होगा। शाम साढ़े सात बजे के बाद बाबतपुर चौराहा से शहर की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से वाहन नहीं जाएंगे।
तो इसी तरह शिवपुर, तरना की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस लाइंस चौराहा और अर्दली बाजार के रूटों से सर्किट हाउस की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरीके अनुसार आगमन और प्रस्थान के समय ही सिर्फ यह डायवर्जन मान्य होगा।