देश में कोरोना संक्रमण दर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों कि बढ़ती संख्या को देखकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस व न्यू ईयर सलिब्रेशन पर स्ट्रिक्ट रहने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि पब्लिक प्लेसेज में कोविड संबंधी नियमों पालन करवाया जाए साथ ही सामाजिक दूरी व मास्क को भी अवश्यक होना चाहिए।
सीएम योगी का कहना है कि ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट की नीति से कोविड को कंट्रोल करने में सफलता प्राप्त हुई है साथ ही उन्होंने पब्लिक प्लेसेज जैसे मॉल, थियेटर, होटल, कैफे व भीड़भाड़ वाली जगहों पर अधिक सावधान रहने के ऑर्डर दिए है।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट व नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते यूपी के सभी डीएम को सावधान रहने व प्रदेश के बॉडर पर सेफ्टी व सावधानी के दायरे को बढ़ाते हुए यहां आगमन करने वाले प्रत्येक यात्री कि कोविड टेस्ट करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर लगाए आरोप
वैक्सीनेशन कि स्पीड बढ़ाने के दिए आदेश
सीएम योगी ने कोविड वैक्सीनेशन कि स्पीड बढ़ाने व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम के सुझावो के मुताबिक गवर्नमेंट व नॉन गवर्नमेंट हॉस्पिटलों में नई गाइडलाइन के अंतर्गत सार इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। यूपी में कोविड वैक्सीनेश कि गति प्रतिदिन बढ़ाती जा रही है जिसमें बीते दिन 12 लाख 37 हजार नागरिकों को वैक्सीन लगाया गया। प्रदेश में अब 19 करोड़ 13 लाख 58 हजार नागरिकों को वैक्सीन लगा चुका है जिनमें 12 करोड़ 41 लाख 10 हजार को फर्स्ट डोज और 6 करोड़ 72 लाख 48 हजार फूल्ली वैक्सिनेटेड हैं।
अंजली सजवाण