आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के अवसर पर सीएम आदित्यनाथ योगी उनके पैतृक गांव बटेश्वर में आगमन करेंगे। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी कि जयंती के अवसर पर सीएम योगी अटल क्लचरल कॉप्लेक्स सेंटर कि नींव रखने के साथ अन्य एलान भी कर सकते हैं।
सीएम योगी बटेश्वर पहुंचकर ब्रह्मलाल जी मंदिर में पूजा करने के पश्चात
डेवल्पड घाटों कि समीक्षा करने के साथ इस अवसर पर लगी अटल जी कि फोटो गैलरी को भी देखेंगे। सीएम के आगमन के लिए बीते दिन बटेश्वर खांद के ढलान पर हेलीपेड तैयार किया जा रहा है। सीएम इस हेलीपेड से तीन किमी चलकर कार से समारोह के स्थल पर पहुंचेंगे।
इस समारोह के लिए 14 करोड़ कि लागत से वाजपेयी यज्ञ स्थल uमें अटल क्लचरल कॉप्लेक्स सेंटर का निर्माण व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने के कार्य कि भी गति बढ़ा दी है। लाइब्रेरी व यमुना किनारे बाउंड्री का कार्य भी प्रगति पर है।
समारोह कि तैयारियों में जुटे अधिकारी
सीएम योगी के समारोह के लिए बीते दिन डीएम प्रभु एन सिंह, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, सीडीओ ए.मनिकंडन बटेश्वर पहुंचकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया। अन्य संबंधी अधिकारियों ने बैठक करके सीएम योगी के कार्यक्रम के आयोजन कि रूपरेखा निश्चित की।
बाह विधायक आर्मी स्कूल कि करेंगी अपील
बाह विधायक पक्षालिका सिंह का कहना था कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी कि विरासत को संभालकर रखने व बटेश्वर के टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए उनके प्रस्ताव पर सीएम योगी ने कार्य प्रारंभ करवाया है। बाह विधायक ने आगे कहा कि वह युवाओं के लाभ के लिए बाह में आर्मी स्कूल व एयरफोर्स एकेडमी की भी अपील करेंगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में खड़े उतरे नेता
बटेश्वर को टूरिस्ट प्लेस में कर रहे विकसित
बटेश्वर तीर्थ स्थल ट्रस्ट के चेयरमैन अरिदमन सिंह का कहना है कि इस गांव में सीएम योगी ने 3.60 करोड़ के खर्च पर 3 घाटों को विकसित करवाने के साथ 4 घाटों के लिए 7.92 करोड़ रूपये के लागत कि सहमति दे दी है। चेयरमैन का कहना है कि बटेश्वर को एक टूरिस्ट प्लेस के रुप में बदला जा रहा है। उनका मानना है कि आज सीएम योगी पैंटून पुल कि मांग को भी मंजूरी दे सकते हैं।
अंजली सजवाण