सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में योजना भवन में गरीबों के लिए निशुल्क राशन वितरण का अभियान चलाया है जिसमें करीब 15 करोड़ से ज्यादा राशनकार्ड धारकों को इस अभियान के तहत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज हम गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। उसे 2017 से पहले प्रदेश के माफियाओं के पास चला जाता था और वह लोग इस को बेच दिया करते थे। जिसके बाद यह राशन गरीबों तक नहीं पंहुच पाती थी साथ ही उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में खाद्यान को लेकर काफी घोटाले हुआ करते थे पिछली सरकार के कार्यकाल में तो सेकड़ों लोगों की मौत भुखमरी से हो जाती थी लेकिन अब इस डबल इंजन की सरकार से गरीबों को काफी लाभ मिलेगा अब किसी गरीब की भुखमरी के कारण मौत नहीं होगी इस निशुल्क राशन वितरण योजना को होली तक आगे बढ़ा दिया गया है।यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में दी ओमिक्रोन ने दस्तकसाथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर दी हैं राज्य में फ्री टैस्ट, उपचार, वैक्सीन और राशन की व्यवस्था कर ली है। जब सीएम योगी इस योजना का आरंभ कर रहे थे तो उन्होंने पीएम का भी आभार जताया।आरती राणा