उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव जल्द होने की कगार पर है, जिसे देख तमाम पार्टियों द्वारा चुनावी तैयारियां समय से पूर्ण की जा रही है। पार्टियों के साथ- साथ निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां मजबूत कर दी है, साथ ही निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर भी अलग तैयारियां की है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है, कि मतदान में अब एक घंटे का और अधिक समय दिया जाएगा, जहां मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक रहता था,अब मतदान का समय सुबह आठ बजे से छह बजे तक किया गया है।
यह भी पढे़ं- CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है। विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय शेष है जिसे देख मुख्य निर्वाचन आयुक्त तैयारियों का जायजा लेने उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रहे है।निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पत्रकारों से बातचीत में आगे बताया कि 100 बूथों पर मतदान की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों को सौंपी गई है, और कोरोना की रोकथाम का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है।
सिमरन बिंजोला