यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आने वाले हैं वहीं पीलीभीत में कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका दे दिया है। यह झटका विकासखंड अमरिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पूर्व जिला मंत्री ने दिया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख व कांग्रेस नेता सरदार जोगिंदर सिंह व पूर्व जिला महामंत्री प्रशांत शुक्ला सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
यह भी पढ़े – सीएम धामी और भाजयुमो के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य आज श्रीनगर दौरे पर
वहीं बीते दिन गांव सूरजपुर में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिहं जग्गा एवं महासचिव यूसुफ कादरी ने सभी का स्वागत करते हुए उनको पार्टी में सदस्यता दिलवाई उस समय सपा के प्रदेश सचिव सतनाम सिहं देओल एवं सपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार के करीब पांच साल शासन में कोई भी विकास और रोजगार का काम नहीं हुआ। मंहगाई, बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ कर रखी दी और किसान आंदोलन के नाम पर पुलिस ने किसानों का शोषण ही किया है जिसके कारण भाजपा के प्रति जनता क गहरी नाराजगी है।
आरती राणा