उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने वाले है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयारियों में जुट चुकी है, कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा चुनावी रणनीति को धार देने के लिए इंटरनेट मीडिया का भी खूब प्रयोग किया जा रहा है। दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव के चलते कोरोना का प्रकोप भी प्रदेशभर में तीव्र गति से फैलता जा रहा है, जिसे देख चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों की सभी प्रकार की रैलियों पर रोक लगा दी है।
राजनीतिक रैलियों के बाद अब कांग्रेस ने प्रचार- प्रसार का सबसे अच्छा मार्ग इंटरनेट मीडिया को निकाला है, इसके जरिए पार्टी नेता चुनावी रणनीति में अपना माहौल बना रहे है वहीं चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ( सीईसी) की कल शाम 5 बजे बैठक होगी।
यह भी पढे़ं-सीएम धामी ने हरक सिंह को लेकर की साफ बात
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के लिए कांग्रेस प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने आज प्रत्याशियों का पैनल चुनाव समिति को सौंप दिया है, साथ ही जिन सीटों पर पूर्व सीएम हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई थी, उन पर दोनों की तरफ से पसंदीदा दावेदार को जिताऊ बताते हुए लिखित डाटा दिया हुआ है। कांग्रेस पार्टी सर्वे कर इन दिग्गजों को पार्टी के लिए परखेगी, वहीं 40 सीटों पर आम सहमति बनी हुई है, अब प्रत्याशियों के मामले में केंद्रीय चुनाव समिति फैसला करेगी।
सिमरन बिंजोला