आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीएम के चेहरे का ऐलान कर दिया है दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में यह ऐलान किया है कि अमित पालेकर सीएम प्रत्याशी होंगे उनका नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा था आप ने पहले ही कहा था कि उनका सीएम फेस भंडारी समाज का होगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल बीते दिन गोवा पहुंचे थे और आज पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा की है। गोवा में करीब 35 प्रतिशत आबादी भंडारी समाज की हैं।
अमित पालेकर पेशे से वकील हैं लेकिन हाल ही मे वह कुछ दिनों में काफी चर्चा मे रहे हैं अमित पालेकर ने कोरोना काल में भी लोगों की खूब मदद की उन्होंने अपने पास से एक स्थानीय अस्पताल को 135 बेड डोनेट किए थे मरीजों को इलाज दिलाने के अलावा लॉकडाउन में सफर कर रहे परिवारों की मदद भी की थी। पिछले चुनावों मे अमित पालेकर ने आम आदमी पार्टी के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
पालेकर हमेशा जरुरतमंदों की मदद मे रहते हैं आगे
अमित पालेकर सोशल वर्क मे बहुत सक्रिय हैं गोवा मे लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं क्योंकि वह जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते हैं इसके अलावा भ्रष्टाचार को लेकर भी बार बार आवाज उठा चुके हैं पालेकर सांता क्रूज इलाके में लंबे समय से सक्रिय है यहां उनकी मां दस साल तक सरपंच रह चुकी हैं।
आरती राणा