कांग्रेस पार्टी में आए दिन खूब हलचल मची हुई है, पार्टी के तमाम नेताओं में चुनाव से ठीक पहले काफी हड़कंप देखने को मिल रहा है। दरअसल उत्तराखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कांग्रेस सरकार के प्रति नाराजगी दिखाते हुए एक पोस्ट किया है।
पोस्ट के माध्यम से पू्र्व सीएम हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते हुए धमकी दे दी, और लिखा कि यदि इसी तरह का रुख रहा तो मैं राजनीति से संन्यास ले सकता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री के इस तरह की पोस्ट करने से कांग्रेस पार्टी में काफी हलचल मची हुई है, इस पोस्ट के बाद कांग्रेस पार्टी को लेकर भाजपा सहित अन्य पार्टियों के पास बैठे- बिठाए कांग्रेस पर वार करने के लिए मुद्दा मिल गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री गडकरी पहुंचे मेरठ
इन सबको देख अब कांग्रेस पार्टी की हाईकमान द्वारा उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया गया है, जिसमें आज उत्तराखंड के पू्र्व सीएम व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गणेश गोदियाल ने जानकारी दी कि हाईकमान के साथ कल बैठक की जाएगी, साथ ही राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद हो सकते है।
सिमरन बिंजोला