देहरादून : अंकिता भंडारी के परिवार को उत्तराखंड सरकार 25 लाख की आर्थिक सहायता देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिजनों को 25 लाख देने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दे दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े पर तथ्य को जुटाकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ये सुनिश्चित किया जाएगा की अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। और पीड़ित परिवार को जल्द ही न्याय मिल सके।