होमराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कर्नाटक में कोरोना  कहर के  बीच कांग्रेस निकाल रही पदयात्रा

कोविड नियमों के उल्लंघन पर एफआरआइ दर्ज

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा लगातार तीसरे दिन भी जारी है। आज भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को लोगों की भारी भीड़ के बीच सड़कों पर देखा गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कांग्रेस के करीब 30 नेताओं के खिलाफ एफआरआई दर्ज की गई है। बताया जा रहा है उनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार, विधानसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली, पूर्व उपमुख्यमंत्री परमेश्वर, अभिनेता दुनिया विजय और संगीत निर्देशक एवं अभिनेता साधु कोकिला के भी नाम एफआरआई में शामिल हैं। कोविड नियमों को तोड़ने के आरोप में इन नेताओं के खिलाफ केस को बीते दिन सथानुर पुलिस थाने में दर्ज किया गया पुलिस ने बताया कि यह केस आपदा प्रबंधंन कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कोविड संबंधी नियम तोड़ने और ऐहतियाती आदेश के तहत दर्ज किए गए हैं। यह भी पढ़ें-देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में

कर्नाटक मे वीकेंड कर्फ्यू

राज्य सरकार ने कोविड केसों में बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए 19 जनवरी तक वीकेंड कर्फ्यू और लोगों के एकत्र लोगों पर पांबंदी लगा दी है इसके तहत रैली के आयोजन, धरना और विरोध प्रर्दशन के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसव राज बोम्मई ने पदयात्रा जारी रखने पर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि नियम तोड़ने वाले आयोजकों और इससे जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के खिलाफ कानून काम करेगा। आरती राणा     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button