उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते कांग्रेस पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट से वर्चुअल माध्यम से चुनावी प्रचार- प्रसार करना शुरु कर दिया है। बीते दिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वर्चुअल माध्यम से गंगोत्री में चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया, इस दौरान हरीश रावत ने गंगोत्री में जनता को संबोधित भी किया।
गंगोत्री में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि आज विजयपाल सजवाण प्रदेश के बड़े नेताओं में शामिल है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के पूर्व मंत्री हरक सिंह की कांग्रेस में राह आसान नहीं
गंगोत्री विधानसभा में हरीश रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो कुड़ी बाड़ी पेंशन शुरु की जाएगी और इस पेंशन का लाभ 40 साल से ऊपर के लोगों को दिया जाएगा साथ ही कुड़ी बाड़ी पेंशन के लाभ से लोगों के पलायन पर भी रोक लगेगी। हरीश रावत ने आगे कहा कि गंगोत्री विधानसभा से विजयपाल सजवाण को आशीर्वाद देने के साथ कांग्रेस को अपना समर्थन देकर सरकार बनाने में गंगोत्री की जनता का अहम योगदान रहेगा।
सिमरन बिंजोला