उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है, जिसके बाद अब पूर्व मंत्री हरक सिंह के कांग्रेस पार्टी का दामन थामने की संभावनाएं लग रही है, लेकिन हरक सिंह रावत का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना इतना भी आसान नहीं लग रहा है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर पहुंची 21 प्रतिशत के पार
दरअसल बीजेपी द्वारा हरक सिंह को पार्टी से निष्काषित करने के बाद हरक सिंह का बयान सामने आ रहा है कि बीजेपी ने उन्हें अपनी बात रखने का एक मौका भी नहीं दिया और बिना बताए ही पार्टी से निष्काषित कर दिया, साथ ही बीजेपी पार्टी से निष्काषित होने के बाद भी हरक सिंह ने सीधे कांग्रेस में शामिल होने की बात नहीं कहीं, इसके अलावा कांग्रेस से भी कोई हरक सिंह के स्वागत के लिए बेकरार नहीं दिख रहा है। इसको देख अभी कांग्रेस में हरक सिंह का मार्ग साफ नहीं दिख रहा है।
सिमरन बिंजोला