राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के बाद कई नेता इसका विरोद्ध कर रहे हैं। जिसमें रविवार को शिवसेना कि नेता प्रियंका चतुर्वेदी नें संसद टीवी में अपने एंकर पद से इस्तीफा दिया था। वहीं निलंबित सांसदों के सर्मथन में सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी संसद टीवी के टॉक शो टू द प्वाइंट को होस्ट करने से इंकार कर दिया है।
बता दें कि बीतें दिनों अगस्त में पिछले मॉनसून सत्र के दौरान 12 विपक्षी सांसदों को उनके खराब व्यवहार के चलते संसद के संपूर्ण शीतकालीन सत्र के लिए राज्य सभा से निलंबित कर दिया था। इनमें कांग्रेस के 6 नेता, टीएमसी व शिवसेना के दो-दो नेता तथा सीपीआई व सीपीआईएम के एक-एक नेताओं के नाम हैं।
शशि थरुर का निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहना था कि 12 सांसदों के निलंबन के फैसले को वापस ना लेने से पूर्व वह संसद टीवी के टॉक शो को होस्ट नहीं करेंगे। साथ ही उनका कहना था कि संसद टीवी के कार्य में दो-पक्षीय प्रणाली के आचरण को बहाल नहीं किया जाता है तथा संसद का निर्देशन नहीं किया जाता है।
यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन ने दी 30 देशों में दस्तक
आंमत्रण कि स्वीकृति है लोकतंत्र कि परंपराओं के तहत
कांग्रेस संसद का मानना है कि एक शो की आतिथ्य के लिए संसद टीवी के आमंत्रण को स्वीकृत करना भारत के संसदीय लोकतंत्र का श्रेष्ठ रीति-रिवाज़ो के तहत है। जिसमें इस नियम कि पुष्टि होती है कि राजनीतिक मतभेदों के पश्चात भी संसद के सदस्यों के स्वरुप में अलग-अलग संसदीय संस्थानों में पूर्ण तरह से हिस्सा लेने से नहीं रोकता।
अंजली सजवाण