एक वायरल विडियो क्लिप में कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के नेता गोपालकृष्ण पर कथित तौर पर भाजपा नेता विश्वनाथ कि हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप लगा है। इस मुद्दे के समक्ष आने पश्चात स्थानीय पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आयुक्त का कहना है कि इस केस का प्रारंभिक अन्वेषण किया जाएगा।
एक प्राइवेट चैनल में जारी कथित तौर पर एक वीडियो फुटेज में कांग्रेसी नेता गोपालकृष्णा किसी अज्ञात व्यक्ति से वार्तालाब करते नज़र आ रहे हैं। फुटेज में वह कहते हुए नज़र आ रहें कि उसे मार डालो, विधायक को खत्म करो। ठीक है चलों खत्म करें। किसी को पता नहीं चलना चाहिए। यह हमारे मध्य कि बात है। साथ ही इस कार्य के लिए कांग्रस नेता द्वारा एक करोड़ रुपए कि रकम देने कि बात भी कही गई है।
वीडियो में नहीं दिखी कोई तारीख
जानकारी के अनुसार इस केस में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने अपने बयान में कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही इसकी जांच की जा रही है। वहीं इस केस में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में कोई तारीख सामने नहीं आई है। साथ ही आगे कि कार्रवाई के लिए मामले का अन्वेषण कर रहे हैं। इस पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के अनसार पुलिस प्रशासन ने बात को सीरियस लिया है तथा विश्वनाथ ने उनसे इस मामलें पर बात-चीत कि है।
अंजली सजवाण