
डाडा जलालपुर गांव में शोभा यात्रा पर हुए बवाल पर आज कांग्रेस पार्टी की ओर से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की गई है। पत्रकार वार्ता में क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों ने शिरकत की तथा सभी ने डाडा जलालपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए क्षेत्र में लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। वार्ता के दौरान प्रवक्ता ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को मौजूदगी में तीन घंटे एंबुलेंस को रोकना एक बड़ा प्रश्न है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में लागू होने जा रहा है यूनिफॉर्म सिविल कोड
उन्होंने कहा कि जो कार्य पुलिस द्वारा बाद में किया गया यदि वह तीन घंटे पहले किया होता तो हालात सही होते लेकिन कुछ राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया लेकिन जब पानी सर से ऊपर उतरा तो जो कार्य तीन घंटे पहले होना था वो बाद में किया उसके बाद मामला शांत हो गया।