केवलापुर गांव में फैला खसरा, सैकड़ों बच्चे हुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया इलाज

startसिरौलीगौसपुर में खसरे की चपेट में आकर सैकड़ों बच्चे बीमार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है। पूरा मामला बाराबंकी की सिरौलीगौसपुर तहसील की ग्राम पंचायत केवलापुर का है। जहां संक्रामक रोगों ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। खसरा रोग की चपेट में आकर करीब 30 बच्चे बीमार हो गए हैं। गांव की पल्लवी (10), अभय (8), अर्पित (10), हर्षित (10), सलोनी (11), नितेश (10), कमल (5), आर्यमन (10), लक्ष्मी (10), आजाद सिंह (11), मयंक (7), हर्ष (7), आराध्या (8), आदित्य (7) कुंज (6) समेत सैकड़ों बच्चे इस रोग की चपेट में आ गए हैं।
startपरिजनों ने बताया कि ये बच्चे पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे हैं। अधिकतर बच्चों के चेहरे पर बड़े-बड़े छाले निकल आए हैं। इससे इन्हें काफी परेशानी हो रही है। कई बार सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम अब गांव पहुंची है।
startयह भी पढे़ं- उत्तराखंड में लागू होने जा रहा है यूनिफॉर्म सिविल कोड
startवहीं इसको लेकर सिरौलीगौसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि केवलापुर गांव में खसरा फैलने की जानकारी मिली है। मौके पर टीम भेजकर बच्चों का इलाज शुरू करा दिया गया है। चिकित्सकों की टीम को बीमार बच्चों पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।