उत्तराखंड में कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी

उत्तराखंड में कांग्रेस ने प्रदेश के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार में पार्टी का मुख्य चेहरा होंगे वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत, पंजाब के सीएम चरणजीत सिहं चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल स्टार प्रचारक उत्तराखंड का रुख करेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की इस सूची में प्रदेश के छह नेताओं को जगह मिली है इनमें पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को पहले 10 स्टार प्रचारकों में स्थान दिया गया है इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, राज्यसभा सदस्यल प्रदीप टम्टा और पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत भी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर लगाई आस्था की डुबकी

कांग्रेस के केंद्रीय नेता गुलाम नबी आजाद प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे व मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश भी राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजवाला, जितेंद्र सिहं सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और डॉ. अमी याज्ञनिक कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगे इमरान प्रतापगढ़, आचार्य प्रमोद कृष्णम हार्दिक पटेल, जय सिंह अग्रवाल, रागिनी नायक नेता डीसूजा व बीवी श्रीनिवास भी बतौर स्टार प्रचारक शामिल किए गए हैं।

आरती राणा

More From Author

मायावती आज गाजियाबाद में जनसभा को करेंगी संबोधित

राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बीजेपी पर कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *