5 भर्तियां निरस्त करने पर करन माहरा ने धामी सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड में चल रहे भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पांच और भर्तियां निरस्त किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार भर्तियों को निरस्त करने का कारण छुपा रही है. और इन 5 भर्तियों के परिणाम पर 52000 युवाओं का भविष्य निर्भर करता है.और उन्होने यही भी कहा कि  ऐसे में सीएम धामी यहां की जनता को बताएं कि इन 5 भर्ती परीक्षाओं के तार भी भ्रष्टाचार से जुंडे है या फिर इन परीक्षाओं के निरस्त करने के पीछे बड़ा कारण अपने चहेतों को नौकरी लगवाना है.

करन माहरा ने कहा कि सच जो भी हो जनता के सामने आना चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि चार भर्तियों की जांच पहले ही चल रही है, जिसमें UKSSSC और वन दारोगा समेत दो और भर्तियां शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी ने आशंका जताई है कि संपन्न हो चुकी 5 और भर्ती परीक्षाएं निरस्त करने के पीछे आखिर सरकार का क्या मंतव्य हो सकता है. उन्होने कहा कि पहले ही उत्तराखंड बेरोजगारी के दंश को झेल रही है. ऐसे में भर्तियों को निरस्त कर दिया जाना, प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है.

More From Author

22 हजार के चालन से तनाव में आकर ऑटो चालक ने की खुदखुशी

प्रदेश में एक बार फिर डेंगू ने पकड़ी रफ्तार, प्रदेश में कुल मामले में हुए 300 पार