कानपुर : यूपी के कानपुर में ऑटो के ऑनलाइन चालन होने से ऑटो चालक ने तनाव में आकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार ढाई महीने के अंदर ऑटो के 22 हजार 500 रूपए के चालन हो गए । इसके चलते ऑटो चालक सुनील काफी तनाव में आ गया और सुनील ने तनाव में आकर खुदखुशी कर ली । कुछ समय पहले सुनील ने सेकेंड हैंड ऑटो खरीदा था। जिससे सुनील अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था । जानकारी के मुताबिक सुनील दस हजार रूपए जोड़कर जैसे-तैसे चालान खत्म करने में जुटा हआ था। कुछ दिनों बाद मोबाइल फौन पर दुबारा चालान का मैसेज आया तब से सुनील काफी तनाव में था। जिसके चलते सुनील ने खुदखुशी करने का बड़ा कदम उठाया ।