पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल बीते दिन साढ़े नौ बजे के आसपास देहरादून में कांग्रेस समर्थकों के साथ डाटकाली मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर से आने के बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ब्रह्मपुरी बाजार से पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई आज की तारीख में चरम शिखर पर पहुंची हुई है, जहां पहले कांग्रेस कार्यकाल में रसोई गैस की कीमत 420 रु. थी, वहीं आज हमें रसोई गैस 918 रु. में प्राप्त हो रही है।
डीजल- पेट्रोल के दाम में भी दिन- प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है, और दाल, मसाले, खाद्य तेल जैसी आदि सामग्री के दाम भी लगातार आसमान छु रहे है। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हजारों परिवार के बच्चे अनाथ व बरोजगारी की चपेट में आए है, उन्हें राहत देने की वजाय बीजेपी ने उनके लिए कुछ भी नहीं किया उल्टा महंगाई को और अधिक बढ़ाया है। दिनेश अग्रवाल के संबोधन के बाद पदयात्रा को देहरादून के पटेलनगर, लोहियानगर से होकर चमनपुरी तक पहुंचाया गया, साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। इस पदयात्रा में भारी संख्या में युवा वर्ग के कार्यकर्ता शामिल थे।
सिमरन बिंजोला