उत्तराखंड में 10 मार्च को मतगणना होनी है. इससे पहले एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। एक्जिट पोल में बीजेपी की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है, लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस इन सब से बेफ्रिक नजर आ रही है. वहीं ताजा जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, हरीश रावत को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. लेकिन कौन पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी इसकी तस्वीर 10 मार्च को ही साफ हो सकेगी।
यह भी पढे- चुनाव परिणाम के एक दिन बाद RSS की बड़ी बैठक
उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. अधिकांश एग्जिट पोल उत्तराखंड में कड़ी टक्कर बता रहे हैं। इन सबके बीच भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने सरकार बनाने के दावे किए हैं. इसी बीच हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मुलाकात हुई, इस दौरान देवेंद्र यादव ने हरीश रावत को बधाई दी।