जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क18 मार्च को होली के दिन पर्यटकों के लिये बंद रहेगा। जो पर्यटक 17 मार्च को पार्क के अंदर गए हैं, उन्हें 19 मार्च को बाहर आने दिया जाएगा। वन्य जीवों की शिकारियों से सुरक्षा के लिहाज से पार्क में हाई अलर्ट भी घोषित किया गया है। कॉर्बेट पार्क में कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों द्वारा शिकारियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।
कॉर्बेट नेशनल पार्क 18 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। पार्क के भीतर कोई भी पर्यटक होली के दिन नहीं रुकेगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पार्क की सुरक्षा के लिहाज से कॉर्बेट पार्क में 18 मार्च को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही पार्क की सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
अति आवश्यक होने पर ही कर्मचारियों को छुट्टियां मिलेगी। उन्होंने बताया कि रेंजर संदीप गिरि, रेंजर बिंदर पाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बिजरानी, झिरना, कालागढ़, धनगढ़ी आदि सीमाओं पर रूट मार्च किया। 19 मार्च को कॉर्बेट पार्क फिर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा, जो पर्यटक 17 मार्च को पार्क के अंदर गए हैं, उन्हें 19 मार्च को बाहर आने दिया जाएगा।
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू
डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि तराई पश्चिम वन प्रभाग के सभी रेंजों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है। बताया कि एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत, रेंजर संतोष कुमार पंत, रेंजर देवेन्द्र सिंह रजवार, रेंजर विपिन कुमार आदि अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से लगातार गश्त की जा रही है।