उत्तराखंड में कोरोना वायरस की गति लगातार बढ़ती ही जा रही है उत्तराखंड के देहरादून आरटीओ ऑफिस में भी कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है, दफ्तर में 24 घंटे के अंदर- अंदर कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 11 हो गया है, दरअसल बीते दिन देहरादून आरटीओ ऑफिस में प्रशासन अधिकारी दिनेश चंद्र पठो़ई समेत नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद आरटीओ दफ्तर को तत्काल रुप से बंद कर दिया गया था।
आरटीओ दफ्तर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद दफ्तर में उपस्थित सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया, वहीं आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई समेत अन्य सभी होम आइसोलेशन में है।
आरटीओ दिनेश पठोई द्वारा बताया गया कि दफ्तर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के कारण ऑफिस को बंद कर दिया गया है वहीं सोमवार को खोले जाने को लेकर भी अभी कोई विचार नहीं किया गया है, आज जिलाधिकारी दफ्तर खोले जाने को लेकर विचार विमर्श करेंगे इसके बाद ही आमजन के लिए ऑफिस खोलने पर फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- तिकुनिया हिंसा में एसआईटी के ज्यूडिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
आरटीओ अधिकारी ने बताया कि यदि दफ्तर खोला गया तो दैनिक कार्यों से लेकर लोगों के दफ्तर में आने तक को लेकर सीमित संख्या की जाएगी, साथ ही काम कराने के लिए दफ्तर आने से पहले अपॉइंमेंट लेने की व्यवस्था भी दफ्तर में की जा रही है।
सिमरन बिंजोला