कोरोना महामारी के संक्रमण के बाद देश में इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसके बाद कोरोना का संक्रमण भी तीव्र गति से लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड के कई जिलों में कोरोना महामारी से थोड़ी बहुत राहत के मामले देखने को मिल रहे है, लेकिन देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, जो एक चिंताजनक विषय बन गया है।
पिछले सप्ताह में संक्रमण के मामलों का आकलन करें तो 58 फीसदी तक संक्रमित व्यक्ति केवल देहरादून में ही पाए गए है। वहीं 26 दिसंबर से एक जनवरी तक उत्तराखंड में कोरोना के 380 नए मामले सामने आए है, जिसमें से 222 मामले अकेले देहरादून के ही देखे गए है। देहरादून में लगातार तेजी पकड़े कोरोना के मामले बता रहे है कि यदि कोरोना संक्रमण के नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो जल्द ही देश में कोरोना का प्रकोप फैलता हुआ नजर आएगा।
यह भी पढ़ें- पर्यटकों की भारी आमद से नैनीताल में एक अरब करोबार का अनुमान
कोरोना वायरस जिस गति से देहरादून में फैल रहा है उसी गति से इसके संक्रमण के मामले भी तीव्र गति पकड़े हुए है, वहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने पर भी कोरोना संक्रमण की सबसे ज्यादा मार देहरादून में ही रही है। दूसरी लहर की मार को देखते हुए दून में संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयासों को तेज गति देनी होगी, रोकथाम के सख्ती से पालन करने पर ही संक्रमण की बढ़ती गति को रोका जा सकता है।
सिमरन बिंजोला

