उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा कुछ वक्त के लिए थम सा गया था, जिसे देख लोगों में एक उम्मीद जागृत हुई थी कि अब इस संक्रमण से देश को छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश में अपनी दहशत बढ़ा दी है। राज्य में पिछले 10 दिनों में हर दिन औसतन 24 लोग संक्रमित मिल रहे है, वहीं कुछ समय पूर्व जब कोरोना का कहर धीमी अवस्था में था तब यह आंकड़ा 10 से 12 मरीज पर आकर अटक गया था।
कोरोना की फिर से दस्तक ने अब देश में सक्रिय मामले भी बढ़ा दिए है, 10 दिन पहले जहां राज्य में 150 से भी कम सक्रिय मामले थे, वहीं अब यह सक्रिय मामले 233 पार हो चुके है।
बीते दिन राज्य में कोरोना के 27 मामले मिले है, जिनमें सर्वाधिक मामले आठ देहरादून से मिले है, हालांकि 14 मरीज स्वस्थ भी हुए है, और किसी की मौत की खबर भी सामने नहीं आई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी सरकारी लैब से बीते 24 घंटों में 14 हजार 578 सैंपल की जांच की गई है, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुंचे दिल्ली, हाईकमान के साथ आज बैठक
प्राप्त रिपोर्ट से पता चला है कि 14 हजार 551 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव है। उत्तराखंड में सर्वाधिक मामले आठ देहरादून में मिले है, साथ ही नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में पांच- पांच मामले पाए गए है।
सिमरन बिंजोला