होमराष्ट्रीयस्वास्थ्य

मेरठ में बीते दिन 37 लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि

37 नए संक्रमितों में 22 पुरूष व 15 स्त्रीयां हैं

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूपी के मेरठ में भी कोविड-19 के मामलें में इजाफा होता जा रहा है बीते दिन भी मेरठ के मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टरों सहित 37 मरीज कोविड महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। मेरठ में फॉरेन कंट्री से आए 8 लोगों सहित 2402 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट किया गया था। इस टेस्ट में 37 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें से मेडिकल कॉलेज के 1 प्रोफेसर डॉक्टर व 2 रेजिडेंट डॉक्टर भी सम्मिलित हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल ने इन्हें 1 हफ्ते तक पेशेंट न देखने के निर्देश देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है। इन 3 के अतिरिक्त श्रीलंका से सरधना आए 1 युवक में कोरोन की पुष्टी की गई है। जानकारी के अनुसार इन संक्रमित लोगों में 22 पुरूष व 15 स्त्रीयां है साथ यह लोग तहसील, रोहटा, कंकरखेड़ा, ब्रह्मपुरी, दौराला, लल्लापुरा, रजपुरा, जानी, शकूरनगर, रजबन, इस्लमाबाद, पल्हेडा व मकबरा डिग्गी के निवासी हैं। इन लोगों के कॉन्टैक्ट में आए लोगों का भी टेस्ट किया जा रहा साथ ही 37 नए संक्रमितों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे जाने हैं। यह भी पढे़ं- उत्तराखंड पू्र्व सीएम रावत ने दिया भाजपा भगाओ राज्य बचाओ का नारा

एक्टिव केसेज की संख्या 125 हो गई है

मेरठ में अब एक्टिव केसेज की संख्या 125 हो गई हैं जिनमें से 116 लोग होम क्वारंटाइन तथा 9 लोग हॉस्पिटलों में भर्ती हैं। ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच 43 लोग जिले में आए हैं। साल 2021 में 21 नवंबर से अब तक विदेश से 2562 लोगों में से 1459 का टेस्ट हुए चुके हैं, 9 लोग बिना टेस्ट के वापस चले गए किंतु 192 मरीजों के कॉन्टैक्ट नंबर रिपीट मिले। फॉरेंन से आए 10 यात्री कोविड पॉजिटिव मिले हैं साथ ही 1 महिला के सैपंल की जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है फिलहाल वह महिला स्वस्थ है। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button