उत्तराखंड में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों को देख प्रशासन ने 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है, किशोरों का वैक्सीनेशन स्कूल स्तर पर किया जाएगा, जिसके लिए आधार कॉर्ड, स्कूल आईकॉर्ड, मोबाइल नंबर अनिवार्य रुप से लाने को कहा गया है।
इस कड़ी में किशोरों के कोरोनारोधी टीकाकरण का अभियान शुरु किया गया है, टीकाकरण का शुभारंभ आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून के रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज से किया। राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के लगभग 6.28 लाख किशोरों का वैक्सीनेशन किया जाना है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। सीएम धामी ने टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के दौरान कहा कि जनस्वास्थ्य को लेकर प्रशासन द्वारा कई महत्वपू्र्ण कदम उठाए गए है, साथ ही बन्नू स्कूल को 25 लाख रु. देने की घोषणा भी की और टीकाकरण के लिए आए किशोरों को सुरक्षा कवच मिलने पर बधाई दी।
यह भी पढ़ें-गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को जल्द मिलगी 3 ट्रेनों की भेंट
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान कोई रास्ता नहीं मिल पाया था, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के प्रयास द्वारा स्वदेशी वैक्सीन हमें प्राप्त हुई इसके लिए हमें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ा और देश आत्मनिर्भर बना। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज से 15 से 18 आयुवर्ग वाले किशोरों का वैक्सीनेशन अभियान शुरु हो गया है, जो कि एक सप्ताह में पूरा किया जाएगा, इसको एक सप्ताह में पूरा करने के लिए प्रशासन से लेकर विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सिमरन बिंजोला