शहीद जवान के बदले CRPF सैनिकों ने निभाया भाई का फर्ज

दक्षिण कश्मीर के आकंतग्रस्त इलाके पुलवामा के लेथपुरा में स्थित 110 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात सिपाही की देश के लिए शहादत के बाद उसके साथियों ने शहीद के बदले भाई का फर्ज निभाया। यूपी के रायबरेली में एक शादी का विडियों सोशल मीडिया पर वायरल चल रही है जिसमें यूनिफॉर्म पहने सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद साथी की बहन के विवाह में भाई का धर्म निभा रहें हैं। इस विवाह में आए सभी लोगों कि आंखे नम हो गई थी

वर्ष 2020 में 5 अक्टूबर को लेथपुरा में स्थित 110 बटालियन में नियुक्त सिपाही शैलेंद्र प्रताप सिंह आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इसी वर्ष शहीद जावन शैलेंद्र की बहन ज्योति सिंह का अपने घर में 13 दिसंबर को विवाह हुआ जिसमें वहां अचानक से पहुंचे सीआरपीएफ जवानों सभी रीति-रिवाज को निभाया तथा एक भाई की तरह बहन का आशीश व तैहफे दिए। जवानों ने फूलों सजी चुनरी को पड़कर बहन को मंच तक लेकर गए व उसे विदा किया।

यह भी पढ़े – भारी दिल के साथ दोनों मासूम बच्चों ने शहीद पिता का किया अंतिम संस्कार 

विवाह में मौजूद सभी को हुआ गर्व

विवाह कार्यक्रम उपस्थित सभी ने इस दृश्य को देखकर भावुक व गर्व महसूस किया। इस मौके पर शहीद के पिता का कहना था कि उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा पर इन सैनिकों के स्वरूप में उन्हें नए बेटे मिले है जो हर परिस्थिति में उनके साथ रहते हैं। विवाह के वीडियों को देखने वाले सभी लोग इन सैनिकों को सम्मान कर रहें हैं।

अंजली सजवाण     

More From Author

दिल्ली में फिर बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्तर

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने साधा धामी सरकार पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *