HNN Shortsउत्तराखंड

चमोली में करंट : 16 की मौत, 11 घायल, मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख, घायलों को 1-1 लाख देने की घोषणा

चमोली से विनय उनियाल : चमोली मे सुबह नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 27 लोग हताहत हो गए। अब तक 16 लोगों की मौत हुई है। और अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैम घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 और मैक्स वाहन की मदद से गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि 6 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश स्थित एम्स लाया गया है। बाकी पांच घायलों का गोपेश्वर में ही इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में बताया कि मंगलवार रात नमामि गंगे परियोजना में कार्यरत कर्मचारी का जब सुबह फोन नहीं लगा, तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचकर उन्हें पता चला कि उसकी करंट लगने की वजह से पहले ही मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि रात को यह हादसा हुआ जिसके बाद पुलिस जांच के लिए पहुंची। लेकिन इसी दौरान दूसरी बार करंट फैल गया और वहां मौजूद सभी लोग इसकी चपेट में आ गए। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फैल गया करंट चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। सुबह तीसरे फेज को फिर से जोड़ा गया। जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। साथ ही बताया कि ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं भी एलटी और एसटी तार टूटे नहीं थे। मीटर के बाद ही सभी जगह करंट दौड़ा है। एडीजी कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने बताया कि पूरा घटनास्थल (प्लॉट) लोहे की ग्रिल और रेलिंग से बना हुआ था. जिस कारण करंट की तीव्रता बढ़ गई और यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार होने वालों में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने की मृतकों के परिवारों 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 1-1 लाख देने की घोषणा चमोली मे हुई दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया। तथा मृतकों के परिवारों को पांच पांच लाख तथा घायलों को एक एक लाख रुपये देने के निर्देश दिए। वही इस घटना पर मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए है। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय पंहुचकर जाना घायलों का हाल स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंच कर चमोली हादसे में घायलों का हाल जाना। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इस दुखद हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए है। जो भी दोषी होगा उसको सख्त सजा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button