होमउत्तराखंडक्राइम

साइबर ठग ने अस्पताल कर्मी के खाते से 1.35 लाख उड़ाए

साइबर ठगों की वारदातें क्षेत्र में भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में एक निजी अस्पताल के लैब इंचार्ज को झांसे में लेकर साइबर ठग ने बैंक खाते से 1.35 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप दी है। नगर के टनकपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के लैब इंचार्ज नारायण बहादुर बिष्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 मई की शाम चार बजे उसको फोन किया।

उसने फोन पर झांसा दिया कि वह आर्मी हेड ऑफिस से बोल रहा है और 50 जवानों की विभिन्न जांच होनी है। जिसकी सूची व अपना आधार कार्ड तथा सीआईएसएफ का परिचय पत्र उसने उसके व्हाटसअप नंबर भेजा और कहा कि आरएलके पब्लिक स्कूल के पास ब्लड सैंपल कलेक्शन करना पड़ेगा। उसने रेट पूछा और कहा कि पैसा आपको खाते में गूगल या फोन पे के माध्यम से अदा करेंगे।

यह भी पढे़ं- 14 जून से होगा धामी सरकार का बजट सत्र

इस पर उसने अपना खाता संख्या दे दिया और उसने कहा कि मैं वीडियो काल करूंगा और आप मोबाइल डॉटा खोलकर ऑनलाइन रहना। उसने विडियो काल कर उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड नंबर दिया और जैसे ही क्रेडिट कार्ड का नंबर डाला तो वैसे ही उसके खाते से 1 लाख 35 हजार रूपये कट गए। जिसके बाद उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button