उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे तक 16.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। चंपावत में उपचुनाव के लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चंपावत सीट पर इससे पहले 15 फरवरी को मतदान हुआ था। वहीं आज यानी मंगलवार को सुबह सात बजे से दोबारा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। जीआईसी चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना वोट डाला।
सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत के बनबसा पोलिंग बूथ पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत वोटिंग करके आज चंपावत के लोग नया रिकॉर्ड बनाएंगे।
यह भी पढ़े – भू कानून की मांग को लेकर परेशान युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा
चंपावत के मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार यह बताने के लिए काफी है कि वोटिंग के लिए वह कितने उत्साहित हैं। चंपावत उपचुनाव के नतीजे तीन जून को घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी खुद खटीमा से हार गए थे।