उत्तर प्रदेश : औरेया में एक छात्र को उसके टीचर ने छोटी सी बातपर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक 18 दिन पहले टीचर ने कक्षा में बच्चों को टेस्ट लिया था। टेस्ट ओएमआर शीट पर हो रहा था। जिसमें निखिल नाम के दलित छात्र ने ओएमआर शीट पर एक उत्तर लिखते हुए एक की जगह दो ब्लॉक को भर दिया। और विषय में विज्ञान की जगह पर सामाजिक विज्ञान लिख दिया।
जिसके बाद टीचर ने उसे डंडे, लात और घूसों से इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके 18 दिन बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद से स्कूल को 26 सितंबर से बंद कर दिया गया है। जिसके बाद से आरोपी टीचर फरार है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। लेकिन परिजन शव को स्कूल में रखकर प्रर्दशन कर रहे हैं।