सीडीएस जनरल बिपीन रावत व उनकी पत्नी मंधुलिका रावत को करीब शाम
5:04 बजे उनकी बेटियों कृतिका व तारिणी ने अपने माता पिता कि चिता को अग्नि दी। 17 तोपों की सलामी व पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सम्मान दिया गया। दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में पूरे हिंदू संस्कृति के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी देंगे बिपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि
इस दौरान 800 जवान वहां मौजूद हैं। इस दुखद समय पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद है।साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, उत्ताखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर व दिल्ली के उपराज्यपाल, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी, हरीष रावत सहित कई सांसद व कई सैन्य बलों के विरिष्ठ अफसर श्मशान परिसर में उपस्थित रहे।
अंजली सजवाण